logo

सड़कों पर भारी संख्या में निराश्रित गोवंशों मिलने व शिलान्यास की अधूरी तैयारियों पर दिए सीवीओ को निलंबित करने के निर्देश

मा0 मंत्री पशुधन व सांसद ने किया पशु चिकित्सालय का शिलान्यास

मा0 मंत्री ने सड़कों पर भारी संख्या में निराश्रित गोवंशों मिलने व शिलान्यास की अधूरी तैयारियों पर दिए सीवीओ को निलंबित करने के निर्देश

बदायूं :13 मार्च। मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने नवीगंज ब्लॉक म्याऊं में पशु चिकित्सालय के शिलान्यास के उपरांत जाते समय सड़कों पर भारी संख्या में निराश्रित गोवंशों के मिलने व शिलान्यास में अधूरी व अपूर्ण तैयारियों पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बदायूं को निलंबित करने के निर्देश दिए व जिलाधिकारी से मुख्य विकास अधिकारी बदायूं व संबंधित खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक सुरक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के साथ विकासखंड म्याऊं के अंतर्गत ग्राम नवीगंज में 69.11 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया। मा0 मंत्री ने बताया कि इस पशु चिकित्सालय के लिए शासन से 34.55 लाख रुपए की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। ग्रामीणों ने मंत्री एवं सांसद का ढोल नगाड़ा, पुष्प वर्षा, पुष्प गुच्छ देकर तथा पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
भूमि पूजन समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में भारत का नाम शिखर पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भारत का इस समय स्वर्णिम युग है, प्रधानमंत्री कर्मयोगी और मुख्यमंत्री जन्म योगी है। गोवंश की सेवा करना हमारा सबका धर्म है। उन्होंने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है। कृषि एवं पशुपालन एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के पशुओं की निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। गाय राष्ट्र की माता है। देशी गाय का दूध अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय खेती के साथ-साथ पशु पालन करने से दोगुनी होगी। मा0 मंत्री ने नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, बकरी पालन, कुक्कुट योजना आदि योजना की विस्तार से जानकारी दी व उन्होंने मुख्यमंत्री सहकारिता योजना की भी जानकारी दी। किसानों से योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान भी किया।
मा0 सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों की उन्नति के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के खजाने पर गरीबों का हक़ है। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को दिया है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक भारतीय, राणा प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सीवीओ डॉ0 मोहर सिंह सहित ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

1
19 views